IND VS NZ 2nd ODI: India need 231 runs, Bhuvneshwer kumar took 3/45|वनइंडिया हिंदी

2017-10-25 7

Bhuvneshwar Kumar picked up 3/45 and he was well supported by Jasprit Bumrah, Yuzvendra Chahal and Axar Patel as they restricted New Zealand to 230/9. Colin de Grandhomme was the top-scorer with 41 but there were few contributions from the top order batsmen.New Zealand, who had won the Wankhede ODI, will be desperate to bowl well and seal a rare series win in India. New Zealand have won the toss and opted to bat. The Kiwis are unchanged. The Indians have made one change -- Axar Patel has replaced Kuldeep Yadav. India’s form at home that any defeat looks like a minor aberration. But this New Zealand team, led by their inspirational young skipper Kane Williamson, is pretty well prepared to face the challenges in India.

भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 230रन बना लिए हैं। टिम साउदी (23) क्रीज पर हैं। इससे पहले मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है। भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। भारतीय टीम मुंबई में हुआ पहला वनडे हार चुकी है। लिहाजा, उसके लिए ये मैच करो या मरो का हो गया है। वहीं, भारतीय टीम पिछले चार साल से अपनी जमीन पर बाइलेटरल सीरीज के लगातार दो मैच नहीं हारी है। पिछली बार ऐसा पाकिस्तान ने 2013 में किया था। अगर न्यूजीलैंड यह मैच अपने नाम कर लेता है तो है 29 साल में पहला मौका होगा जब कीवी टीम भारतीय जमीन पर वनडे सीरीज जीतेगी।